Message from chairman
आपका अपना मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक आम आदमी के जीवन के प्रत्येक चरण मे वित्तीय पावर हाउस के रूप मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चाहे छोटी जोत व साधनहीन किसानो को कृषि कार्य हेतु ऋण आवश्यकता की पूर्ति हो, या घर विहीन आम जन को अपना घर बनाने मे सहायता हो अथवा क्षेत्र की शुगर मिलो द्वारा गन्ना किसानो को भुगतान हेतु धन उपलब्ध कराने का मामला हो, जरूरत के समय यह बैंक हमेषा मददगार के रूप मे सामने आया है। मुझे पूर्ण विश्वाश है कि आने वाले वर्षो मे भी यह बैंक अपनी विभिन्न सेवाओ के माध्यम से आमजन तथा जनपद मुजफ्फरनगर व शामली के विकास मे अपना योगदान देता रहेगा। सभी को अनन्त शुभकामनाए.......
ठा० रामनाथ सिंहसभापतिMessage from C.E.O.
बैंक की वेबसाईट को विजिट करने के लिए मै बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप मे आपका स्वागत करता हूँ। 12 अगस्त 1927 मे अपनी स्थापना से लेकर आज तक यह बैंक जनता के बीच रहकर एक विकास की अनन्त यात्रा पर अग्रसर है। आम ग्राहक, सहकारी बन्धुओ, विभागीय एवं जिला प्रशासनिक अधिकारियों, भारतीय रिजर्व बैंक तथा नाबार्ड का सहयोग सदैव इस बैंक को प्राप्त होता रहा है। यह आपका अपना बैंक है आधुनिक तकनीक का समावेश कर अपने ग्राहको को गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाए देने के हेतु प्रतिबद्ध है। किसी भी व्यवसायिक बैंक द्वारा प्रदत्त समस्त सेवाए मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक द्वारा अपने ग्राहको को प्रदान की जा रही है। सभी से आग्रह है कि बैंक से जुडकर सेवा का अवसर प्रदान करने की कृपा करे।
राजेश कुमारमुख्य कार्यकारी अधिकारी