loading ...
  AGM Held
मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की 89वीं बैठक दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को पंजाबी बारातघर, भोपा रोड, मु0नगर में बैंक के सभापति श्री रामनाथ सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक मे श्री जे.पी.एस. राठौर, माननीय राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), सहकारिता, उ0प्र0 सरकार मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। साथ ही डा0 श्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री मत्सय पालन, पशुपालन एवं डेयरी मन्त्रालय भारत सरकार एवं श्री कपिल देव अग्रवाल, मा0 राज्य मन्त्री, (स्वतन्त्र प्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, उ0प्र0 सरकार ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे समारोह मे भाग लिया। अन्य विशिष्ट अतिथियो के रूप मे डा0 वीरपाल निर्वाल, अध्यक्ष जिला पंचायत, मुजफ्फरनरगर, डा0 सुधीर सैनी, जिलाध्यक्ष, भाजपा, मुजफ्फरनगर, श्री तेजेन्द्र निर्वाल, जिलाध्यक्ष, भाजपा, शामली, श्री सतेन्द्र सिसौदिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा, तथा पूर्व विधायकगण सर्वश्री उमेश मलिक, विक्रम सैनी, तथा श्री प्रमोद भी समारोह मे उपस्थिति रहे। बैंक सभापति श्री रामनाथ सिंह द्वारा प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यो के साथ मिलकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों सहित अन्य अतिथियो को पगडी पहनाकर तथा पुष्प, शाल पटका एवं प्रतीक चिन्ह भेट करते हुए स्वागत किया गया। सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्जवलन के साथ आम सभा की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। सर्वप्रथम बैंक के सचिव/मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा दिनांक 31 मार्च 2022 तथा 31 मार्च 23 को समाप्त हुए कारोबारी वर्षो मे बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि वर्ष 2021-22 मे 1006.06 लाख तथा वर्ष 2022-23 मे रू0-1127.47 लाख रू0 का शुद्व लाभ कमाया । दो वर्षो मे बैंक के जमा निक्षेप रू0-1747.03 करोड़ से बढकर अंकन 2051.20 करोड रू0 हुए है जो कि प्रदेश मे सबसे अधिक है।

मुख्य अतिथि श्री जे.पी.एस. राठौर तथा डा. संजीव बालियान के अतिरिक्त श्री तेजेन्द्र निर्वाल, पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष, भाजपा, शामली, डा0 वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष, मुजफ्फरनगर, पूर्व विधायक श्री उमेश मलिक, तथा भाजपा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर श्री सुधीर सैनी ने भी सम्बोधित किया। सभी वक्ताओ ने बैंक की शानदार वित्तीय उपलबिधयो के लिए बधाई देते हुए आने वाले वर्षो मे भी उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाए दी। डा. संजीव बालियान ने बैंक द्वारा टै्रक्टर लोन स्वीकृत करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रैक्टर लोन के लिए आवश्यक औपचारिकताओ मे ढील दी जानी चाहिए ताकि और अधिक से अधिक जरूरतमन्द किसान ट्रैक्टर खरीद सकें। उन्होने कहा कि मामूली से दो कमरो मे संचालित होने वाले सहकारिता विभाग के कार्यालय को प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक पूर्ण मन्त्रालय का दर्जा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था मे सहकारिता के योगदान को रेंखांकित करने का काम किया है । सहकारिता विभाग की कमान श्री अमित शाह के हाथो मे आते ही सहकारी संस्थाओ की स्थिति मे उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। श्री उमेश मलिक ने पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए बैंक के वर्तमान युवा चेयरमैन श्री रामनाथ सिंह से बैंक को और ऊचाईयो पर ले जाने का आहवान किया। अन्त मे मुख्य अतिथि श्री जे.पी.एस. राठौर, राज्यमन्त्री, स्वतन्त्र प्रभार, सहकारिता, उ0प्र0 ने बैठक मे उपस्थित विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय योगी को सहकारिता का विशेष ख्याल है। श्री योगी जी से आग्रह करने पर उन्होने तुरन्त सहकारी समितियों को 10 लाख रू0 तक की कैश एण्ड कैरी लिमिट को ब्याज से मुक्त करते हुए सहकारी समितियों एवं कृषको के हित मे बहुत बडा फैसला लिया है। उन्होने कहा कि वर्तमान मे सहकारी बैंको द्वारा कृषको को 3% की दर से फसली ऋण दिया जा रहा है जिसे 1% करने की योजना पर कार्य चल रहा है। सभी सहकारी समितियो के कम्पयूटरीकरण का कार्य चल रहा है जो आगामी 6 माह मे पूर्ण हो जायेगा। श्री राठौर ने नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी की जो कि अपेक्षाकृत सस्ता विकल्पा है उल्लेख करते हुए उनके प्रयोग का आहवान किया | महासदस्यता अभियान मे मिली बम्पर सफलता के लिए भी उन्होने इस कार्य मे लगे कर्मचारियो व सहकारी बन्धुओ को धन्यवाद दिया।

आज की बैठक मे बैंक संचालकगण सर्वश्री दिनेश कुमार, राहुल राणा, संजीव कुमार, राजू अहलावत, अनार सिंह, आशीष चौधरी, श्रीमति सुनीता देवी, सर्वश्री पंकज पाल, अमित चौधरी, तथा श्री वीरेन्द्र सिंह के साथ साथ सहारपुर मण्डल के संयुक्त आयुक्त श्री योगन्द्रपाल सिंह तथा जनपद मुजफरनगर के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, श्री अशोक कुमार तथा जनपद शामली के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, श्री शिवम मलिक भी बैठक मे विशेष रूप से उपस्थिति रहे।

सभा के अन्त में बैंक के सभापति श्री रामनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियो मुजफ्फरनगर व शामली जनपद के सभी प्रतिनिधियो, सहकारी बन्धुओं एवं कार्यक्रम आयोजको का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन बैंक के उपसभापति श्री मुकेश कुमार जैन द्वारा किया गया। अन्त मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा सभा समाप्ति की घोषणा की गयी।